खुशखबरी! बिहार में खुलेंगी 18 नई फैक्ट्री, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार..

Factory will open in Bihar : बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. यही वजह है कि छठ पूजा के दौरान अभी बिहार के अलग-अलग राज्यों से ट्रेन में लाखों मजदूर वापस लौट रहे हैं. इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में फैक्ट्री नहीं होने के चलते बिहार के लोग दूसरे राज्यों में जाकर काम करते हैं. इसी बीच एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में 18 नई फैक्ट्रियां खुलने वाली है। बताया जाता है की बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने मुजफ्फरपुर में 18 नई औद्योगिक इकाइयों को मंजूरी दी है. नई फैक्ट्रियां बेला, मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र के अलावा अलग-अलग इलाकों में खुलेंगी. इन फैक्ट्रियों में मुर्गी दाना, PVC पाइप, टेक्सटाइल, सफेद ईंट और अलमारी जैसे शामिल हैं. इन फैक्ट्रियों से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

बता दे की बीते दिनों विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में हुई राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में औद्योगिक इलाकों के प्रस्तावों पर बातचीत हुई. इस बैठक में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने मुजफ्फरपुर जिले को 18 नए प्रस्तावों को मंजूरी दी है. जल्द ही इन नई फैक्ट्रियों का ढांचा अलग-अलग इलाकों में तैयार किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now