Bihar Flood Update

बिहार में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा- गंडक बैराज छोड़ा गया 1.09 लाख क्यूसेक पानी, अलर्ट जारी..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Bihar Flood Update : बिहार में एक बार फिर बाढ़ का खतरा गहराने लगा है। रविवार सुबह 10 बजे तक जल संसाधन विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बैराज से 1.09 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह जलस्तर गंडक नदी के ऊपरी प्रवाह (अपस्ट्रीम) में रिकॉर्ड किया गया है, जबकि निचले प्रवाह (डाउनस्ट्रीम) में 86,000 क्यूसेक पानी बह रहा है।

बैराज का ऊपरी जल स्तर 362.00 फीट और निचला जल स्तर 345.00 फीट दर्ज किया गया, जो पानी के बढ़ते दबाव की स्पष्ट चेतावनी देता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेतिया, गोपालगंज, सारण और छपरा सहित कई तटवर्ती जिलों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन इकाई और संबंधित जिला प्रशासन सतर्कता बरतते हुए लगातार गश्त और निगरानी कर रहे हैं। विभाग की टीमें नदी किनारे के तटीय इलाकों में चौकसी बढ़ा चुकी हैं और 24 घंटे जलस्तर की निगरानी की जा रही है। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश का असर सीधे तौर पर बिहार के सीमावर्ती और निचले जिलों पर पड़ रहा है।

इसी के मद्देनज़र प्रशासन ने संभावित जलभराव और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां तेज कर दी हैं। सरकार की ओर से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को जरूरी सामान के साथ सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत और बचाव दलों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी स्थिति में स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now