World Longest Statue In Bihar : बिहार में यहाँ बनेगा दुनिया का सबसे ऊंची प्रतिमा, जानें – सबकुछ…

World Longest Statue In Bihar : बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बिहार(Bihar) की राजधानी पटना में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनने जा रही है। इससे प्रतिमा की ऊंचाई 234 मीटर होगी।

जो कि गुजरात के नर्मदा नदी पर बने स्टेचू ऑफ़ यूनिटी (Statue Of Unity) से भी 61 मीटर ऊंची होने वाली है। यह स्टैचू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री डॉ.राजेंद्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) की होगी। खबरों की माने तो इस स्टैचू को बनाने में 4000 करोड़ की लागत का अनुमान है।

मंजूरी मिलते ही शुरू होगा काम

खबर के अनुसार 29 जनवरी सोमवार को पटना (Patna) नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में प्रतिमा बनाने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। अब इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के मंजूरी देने की देरी है। जैसे ही राज्य सरकार मंजूरी देगी स्टेचू (Statue)बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यदि सब ठीक रहता है तो पटना में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा लोग देख पाएंगे। इस प्रतिमा को बनाने के लिए 4000 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Patna में जल्द दौड़ेगी पहली Metro Train, आ गई फाइनल डेट, जानें- सबकुछ….