Bihar में बनकर तैयार हो गया देश का सबसे बड़ा बापू टावर, जानिए- क्या है खास…?

Bihar : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को समर्पित देश का सबसे बड़ा बापू टावर बनकर तैयार हो गया है। बाबू टावर का उद्घाटन 4 फरवरी को होगा। उद्घाटन की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।

आपको बता दें कि बापू टावर (Tower) को 129 करोड़ की लागत से बनाया गया है। टावर (Tower)के गोलाकार भवन में तांबे की परत लगाई गई है। जब रात के समय लाइट जलती है तो इसकी खुबसूरती और भी ज़्यादा बढ़ जाती है। तो चलिए आज हम आपको बताते है बापू टावर में क्या-क्या होने वाला है खास।

क्या-क्या होगा खास

बापू टावर देखने आए पर्यटकों गर्दानीबाग के मुख्य सड़क पर बने गेट नंबर एक से अंदर प्रवेश करेंगे। मुख्य द्वार के पास बने टिकट काउंटर से टिकट लेने के बाद पर्यटक गोलाकार भवन में प्रवेश करेंगे। जहां भूतल पर टर्न टेबल थिएटर शो के जरिए बापू की जीवनी दिखाई जाएगी।

42 करोड़ की लागत से गांधी जी और बिहार के इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जा रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को समर्पित इस बापू टावर की ऊंचाई 120 फिट है। बापू टावर में लाइब्रेरी, मीटिंग हॉल, कैफेटेरिया और रिसर्च सेंटर बनाया गया है। मगर उद्घाटन के बाद बाबू टावर घूमने वाले लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें: ये है Bihar का बुर्ज खलीफा- महज 6 फीट की जमीन पर बना दिया 3 मंजिला मकान…..