Car Safety Tips: आंधी तूफानों से भी बचेगी आपकी कार, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

Car Safety Tips : भारत में बदलते मौसम के कारण कई बार आंधी तूफान जैसे समस्या आ जाती है और बिन मौसम बरसात भी आ जाती है ऐसे में आप अपनी कार को कैसे इस बेमौसम से सुरक्षित करें तथा कार की सुरक्षा के लिए हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं। ‌

बदलते मौसम के कारण या अचानक हुई बारिश के कारण व्यक्ति हमेशा अपनी सुरक्षा तथा अगर वह अपने वाहन में है तो वाहन की सुरक्षा के बारे में सोचता है और यदि आपका वाहन कार है तो आपको अपनी कार को आंधी तूफान से बचाने के लिए आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें-:

  • सुरक्षित पार्किंग क्षेत्र

यदि आप खराब मौसम में वाहन चला रहे हैं तो आप पेड़ तथा रोड लाइट से दूर रहें और घर में आप एक गैराज या लोहे की टिन जैसा ऐसा क्षेत्र बना ले जिसके नीचे आप अपनी कार को खड़ा रख सके।

  • Hazard lamp का प्रयोग

यदि आप खराब मौसम में कार चला रहे हैं तो आप हजार्ड लैंप का इस्तेमाल जरूर करें ताकि आपको रोड पर चल रही अन्य गाड़ी की पहचान हो सके क्योंकि खराब मौसम में विजिबिलिटी भी कम हो जाती है जिससे सड़क दुर्घटना का खतरा रहता है।

  • बाढ़ तथा पानी भराव क्षेत्र से बचें

खराब मौसम में टूटे हुए रोड तथा अंडरपास एवं एवं ऐसी जगह जहां भारी पानी ठहर सकता है तो ऐसे मैं आपको क्षेत्रों से नहीं गुजरना है और हो सके तो आपको साफ रोड पर ही अपनी गाड़ी को पार करना है जिसमें पानी ना भर सके। पानी भरने से इलेक्ट्रिक पार्ट तथा इंजन को भारी नुकसान हो सकता है।

  • खिड़की तथा सनरूफ को बंद कर दें

बारिश के दौरान कार की खिड़की तथा सनरूफ को बंद ही रखें ताकि बारिश तथा आंधी तूफान आपके कार के अंदर ना घुस पाए। ‌