बिहारी बाबू ने सत्तू बेचकर खड़ी कर दी करोड़ की कंपनी, अब विदेश में भी बेचते हैं सत्तू….

Success Story : बिहार (Bihar) में सत्तू पीने का खास चलन है। बिहार के हर घर में आप लोगों को सत्तू पीते देख ही लेंगे। लेकिन कौन कह सकता है कि हर घर में पी जाने वाली इस सामान्य ड्रिंक से करोड़ों का बिजनेस किया जा सकता है। मगर ऐसा हुआ है। बिहार के लाल सचिन कुमार (Sachin Kumar) ने सत्तू का ऐसा बिजनेस खराब किया है जिससे वह आज करोड़ों का रेवेन्यू पाते हैं।

एक समय में सचिन मुंबई में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर (Business Development Manager) हुआ करते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात सफल एंटरप्रेन्योर से हुआ करती थी। 2008 में स्टार्टअप में संभावनाओं को देखते हुए वह भी अपना हाथ आजमाना चाहते थे। सचिन को अपनी जन्मभूमि बिहार में कुछ करना था। आज सचिन कुमार (Sachin Kumar) सत्तू को सुपरफूड के रूप में बेचकर करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर लिया है।

नौकरी छोड़ आए घर

साल 2008 में सचिन ने सेल्स और मार्केटिंग में कोर्स किया। इसके बाद में मुंबई (Mumbai) की एक कंपनी में जॉब करने लगे। मगर सचिन को अपना स्टार्टअप शुरू करना था। उन्होंने अपना विचार अपने साथियों के संग साझा किया। लेकिन कोई भी अपनी जमी जमाई नौकरी छोड़कर नहीं जाना चाहता था।

अंत में साल 2009 में सचिन ने अपनी जॉब छोड़ दी। और अपने घर मधुबनी चले गए। अच्छी पैकेज वाली नौकरी छोड़कर घर वापस आना उनके परिवार वालों को ठीक नहीं लगा। मगर सचिन ने फैसला कर लिया था। मुंबई से वापस आकर सचिन परिवार के कंज्यूमर ड्युरेबल्स बिजनेस में हाथ बटाने लगे।

क्यों शुरू किया सत्तू का बिजनेस

सचिन ने पारंपरिक खाद्य पदार्थों पर अपनी रिसर्च शुरू कर दी। मधुबनी के दो फेमस चीज है सत्तू और मखाना। मखाना पहले से ही मार्केट में अच्छे से पैक होकर आता है। सचिन को एहसास हुआ कि सत्तू के पैकेजिंग और मार्केटिंग वैसी नहीं हुई है जिसकी वह हकदार है। फिर क्या था साल 2018 में उन्होंने सत्तूज (Sattuz) को मार्केट में उतारा।

शुरुआत में रेडी टू मेक (Ready To Make) सत्तू के तीन फ्लेवर मीठा, जलजीरा और चॉकलेट फ्लेवर को मार्केट में लाया गया। इससे रेडी टू मेक सत्तू में केवल पानी मिलाना होता है। सत्तू का यह ड्रिंक फाइबर और आयरन से भरपूर होता है। जिससे पाचन तंत्र सही रहता है।

कोरोना काल में आई परेशानी

कोरोना के काल में बिजनेस थोड़ा धीमा पड़ा मगर दोबारा से स्थिति सामान्य हो गई। साल 2021 में सत्तूज (Sattuz) ने शेकर्स भी लॉन्च किया। ताकि चलते-फिरते लोग यह हेल्थ ड्रिंक आसानी से बना सकते हैं। सचिन कुमार की इस स्टार्टअप कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 1.2 करोड़ का रेवेन्यू किया। इस कंपनी के मालिक सचिन को साल 2024 में 2 करोड़ की रेवेन्यू आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: ये है Bihar की 5 खूबसूरत महिला IPS-IAS, ‘लेडी सिंघम’ के नाम से है मशहूर…..