Friday, July 26, 2024
Bihar News

Bihar में यहाँ बनकर तैयार हुआ लंदन ब्रिज Restaurant, जानिए – क्या है खास….


Valentine Day Special: लंदन ब्रिज (London Bridge) पर वेलेंटाइन डे (Valentine Day) मानने का सपना लगभग हर कपल का होता है। मगर इस रोमांटिक डेट (Romantice Date) पर जाना हर किसी की बस की बात नहीं है। लेकिन यदि हम आपको बताएं कि आप लंदन ब्रिज (London Bridge) का मजा बिहार में उठा सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा।

आप जरूर ही इस बात पर सरप्राइज हो रहे होंगे। जी हां है रोमांटिक वैलेंटाइन डेट का मजा आप मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के लंदन ब्रिज रेस्टोरेंट (London Bridge Restaurant) में उठा सकते हैं। वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के लिए अभी से इस रेस्टोरेंट में तैयारी की जा रही है। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के मिथुन पूरा में स्थित लंदन ब्रिज रेस्टोरेंट में तमाम तरह की फैसेलिटीज आपको मिल जाएगी।

वैलेंटाइन डे को बनाना चाहते हैं खास तो कर लीजिए तैयारी

यदि आप वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए कुछ सरप्राइस प्लान करना चाहते हैं तो लंदन ब्रिज रेस्टोरेंट आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर रात में आपको कैंडल लाइट डिनर की भी सुविधा मिल जाएगी। वैलेंटाइन डे के लिए यदि आप रोमांटिक वाइब चाहते हैं तो आपको यहां जरूर आना चाहीए।

व्यू भी है शानदार

रेस्टोरेंट के मालिक ने रोहित कुमार (Rohit Kumar) ने लंदन ब्रिज की तरह इसे डिजाइन (Design) किया गया। यह थीम लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस रेस्टोरेंट का व्यू (View) भी काफी मनमोहक है। यदि आप मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में हैं और एक अच्छे रेस्टोरेंट (Restaurant) की तलाश में हैं तो आपको एक बार यहां जरूर आना चाहिए। तो देर किस बात कि जल्दी किजिए।

यह भी पढ़ें: Bihar में यहां बनेगा फुटबॉल का शानदार स्टेडियम, जानें- कब शुरू होगा निर्माण कार्य…

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।