क्या बेगूसराय में नहीं रुकेगी New Jalpaiguri- Patna Vande Bharat Train? यहां जान लीजिए..

New Jalpaiguri- Patna Vande Bharat Train : सोशल मीडिया पर रेलवे बोर्ड द्वारा प्रस्तावित एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत से जुड़ी जानकारी प्रकाशित की गई है। दरअसल, इस पत्र में लिखा गया है कि न्यू जलपाईगुड़ी से पटना जाने वाली यह ट्रेन वंदे भारत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने के बाद किशनगंज, कटिहार के बाद सीधे पटना में रुकेगी। जबकि, ट्रायल रन के दौरान यह ट्रेन नवगछिया, खगड़िया और बेगूसराय में भी रुकी थी।

आपको बता दे की न्यू जलपाईगुड़ी- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (New Jalpaiguri- Patna Vande Bharat Train) का 12 मार्च से परिचालन शुरू होगा। रेलवे बोर्ड द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। वही, 12 मार्च से चलने वाली इस वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल का बेगूसराय स्टेशन में ठहराव नहीं दिया गया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस ट्रेन का ठहराव किशनगंज, कटिहार व पटना में दिखाया गया है।

मालूम हो की न्यू जलपाईगुड़ी- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 10 अन्य चंदे भारत ट्रेन का PM नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से से उद्घाटन कर हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें एनजेपी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का पहले ही ट्रायल रन हो चुका है। ट्रायल रन में इस ट्रेन का बेगूसराय स्टेशन पर ठहराव दिया गया था। इस दौरान भारी संख्या में यात्री व जिले के लोग बेगूसराय स्टेशन पहुंच इस ट्रेन के ठहराव होने पर खुशी जताने के साथ-साथ रेलवे व PM नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी।

न्यू जलपाईगुड़ी पटना वंदे भारत ट्रेन अपने ट्रायल रन के दौरान 8 कोच लेकर NGP स्टेशन से अपने निर्धारित समय 5.15 बजे खुली। इसके बाद किशनगंज पर नियत समय 6.15 बजे पहुंची। मगर, कटिहार स्टेशन पर अपने नियत समय 7.45 बजे से 10 मिनट पूर्व ही प्लेटफार्म संख्या 4 पर पहुंची।

हालाकि, कटिहार से पटना के लिए अपने निर्धारित समय से 4 मिनट लेट करीब 7.54 बजे रवाना हुई है। इसके बाद नवगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, मोकामा, बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहरने के बाद पटना अपने निर्धारित समय 12.10 बजे से करीब 1 घंटे लेट दोपहर 1.10 बजे पहुंची।