Begusarai News

निर्दलीय पप्पू यादव ने दिलाया एयरपोर्ट, तो गिरिराज सिंह क्यों नाकाम? मोदी के करीबी, फिर भी..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। क्योंकि पूर्णिया से हवाई जहाज की उड़ान शुरू हो चुकी है। दिलचस्प यह है कि पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए सबसे बड़ी भूमिका वहां के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने निभाई।

जब पूर्णिया में एयरपोर्ट, तो बेगूसराय क्यों पिछड़ रहा है?

बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह देश की राजनीति में बड़ा नाम हैं। उन्हें बीजेपी का फायर ब्रिगेड नेता भी कहा जाता है। वे केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी नेताओं में शुमार हैं। ऐसे में जनता पूछ रही है कि आखिर क्यों इतने प्रभावशाली सांसद होने के बावजूद बेगूसराय को एयरपोर्ट की सुविधा अब तक नहीं मिल पाई?

गौरतलब है कि बेगूसराय को बिहार की औद्योगिक राजधानी कहा जाता है। यहां देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी IOCL बरौनी, बरौनी थर्मल पावर प्लांट, फर्टिलाइज़र फैक्ट्री, डेयरी, पेप्सी प्लांट और कई बड़ी औद्योगिक इकाइयां मौजूद हैं। इन सबके बावजूद यहां हवाई सुविधा न होना बेगूसराय के लिए एक बड़ी विडंबना है।

लोगों का कहना है कि जब छोटे जिलों में एयरपोर्ट बन सकते हैं और उड़ान सेवाएं शुरू हो सकती हैं, तो बेगूसराय जैसे औद्योगिक और घनी आबादी वाले जिले को अब तक क्यों नज़रअंदाज़ किया जा रहा है? सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बहस तेज़ है।

कई लोग सवाल कर रहे हैं। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव अपने दम पर पूर्णिया में एयरपोर्ट दिलवा सकते हैं, तो बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह क्यों नाकाम हैं? क्या बेगूसराय की जनता को सिर्फ चुनावी वादों से बहलाने के लिए ही एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया जाता है?

फिलहाल, लोगों को उम्मीद है कि जिस तरह पूर्णिया से उड़ान शुरू हुई है, उसी तरह बेगूसराय का सपना भी एक दिन पूरा होगा। लेकिन सच यह है कि अभी तक यह सपना सिर्फ चुनावी घोषणाओं और वादों तक ही सीमित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now