Bihar Assembly Elections 2025

बेगूसराय में पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग, 21 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। सभी 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

पहले चरण में बेगूसराय जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस बार जिले के 21 लाख 29 हजार 452 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार जिले में 48 हजार 264 फर्स्ट टाइम वोटर हैं।

7 विधानसभा सीटों पर कहां कितने मतदाता?

विधानसभा संख्या व नामकुल मतदान केंद्रपुरुष मतदातामहिला मतदाताथर्ड जेंडरकुल मतदाता
141 – चेरिया बरियारपुर3511,43,0841,27,831102,70,925
142 – बछवाड़ा3751,65,5341,44,90323,10,439
143 – तेघड़ा3391,57,9201,41,65692,99,585
144 – मटिहानी3981,88,1011,64,39133,52,495
145 – साहेबपुर कमाल3211,39,8791,21,83622,61,717
146 – बेगूसराय3871,81,1491,59,62353,40,777
147 – बखरी (SC)3661,54,9731,38,53382,93,514
कुल योग2,53711,30,6409,98,7733921,29,452

महत्वपूर्ण तिथि

  • अधिसूचना की तिथि- 10 अक्टूबर
  • नामांकन लेने की अंतिम तिथि- 17 अक्टूबर
  • संवीक्षा की तिथि-1 8 अक्टूबर
  • नामांकन वापसी की तिथि- 20 अक्टूबर
  • मतदान की तिथि- 06 नवंबर
  • मतगणना की तिथि- 14 नवंबर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now