Begusarai News : बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को सिमरिया गंगा धाम में स्नान कर गंगाजल लिया और अशोक धाम में रुद्राभिषेक के लिए रवाना हुए। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर उन्होंने इसे विशेष दिन बताते हुए कहा कि आज ही के दिन समुद्र मंथन हुआ था और लक्ष्मी जी का प्राकट्य हुआ था।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए विपक्ष की तुलना ‘असुर प्रवृत्ति’ से की। उन्होंने कहा कि ‘सनातन संस्कृति चर-अचर सभी का सम्मान करती है, जबकि विपक्ष शक्ति का अपमान करता है। असुर प्रवृत्ति वालों का नाश शक्ति स्वयं करती है।’
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए विजय सिन्हा ने उन्हें ‘धृतराष्ट्र’ बताते हुए आरोप लगाया कि पुत्र मोह में उन्होंने बिहार को बर्बाद किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और बिहार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बिहार की जनता अब इसे स्वीकार नहीं करेगी। सिन्हा ने पीएम मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी और कांग्रेस द्वारा बिहार की तुलना बीड़ी से करने को विपक्ष की संकीर्ण सोच करार दिया।