Begusarai News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को औंटा-सिमरिया 6-लेन गंगा पुल का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफ़िक व्यवस्था को लेकर कड़े इंतज़ाम किए हैं। जिला जनसंपर्क कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए एनटीपीसी से औंटा तक पूरे मार्ग को रेड ज़ोन घोषित किया गया है। इस दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी। साथ ही पूरे इलाके में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
10 बजे से 3 बजे तक दोनों पुल बंद : 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक औँटा-सिमरिया 6-लेन पुल और राजेंद्र पुल पर सभी तरह के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं ताकि लोगों को दिक़्क़त न हो।
पटना-मोकामा से बेगूसराय आने वालों के लिए मार्ग : औंटा– हाथीदह – लखीसराय – मुंगेर – साहेबपुरकमाल– बेगूसराय।
बेगूसराय से पटना जाने वालों के लिए मार्ग : जीरोमाइल – तेघड़ा – बछवाड़ा – दलसिंहसराय – मुसरीघरारी – पटना।
प्रशासन ने लोगों और वाहन चालकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए तय वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग दें।