begusarai news

बेगूसराय : गंगा नदी में रील बनाना पड़ा भारी, दो युवकों की डूबने से मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बेगूसराय : मटिहानी के नयागांव गंगा घाट पर शुक्रवार सुबह गंगा स्नान के दौरान रील बनाने के चक्कर में दो युवक नदी में डूब गए। डूबने वाले युवकों की पहचान महमदपुर निवासी अवधेश पासवान का पुत्र कुंदन कुमार और नरेश पासवान का पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, महमदपुर निवासी 4 दोस्त कुंदन, सन्नी, रूपेश और दिलखुश गंगा स्नान के लिए नयागांव गंगा घाट पहुंचे थे। स्नान के दौरान कुंदन और सन्नी पानी में उतरकर रील बनाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान वे गहराई की ओर बढ़ते चले गए और देखते ही देखते डूबने लगे।

घाट पर मौजूद दिलखुश ने उन्हें बचाने के लिए गंगा में छलांग लगाई, लेकिन वह खुद भी डूबने लगा। तभी रूपेश कुमार भी पानी में कूदा और किसी तरह दिलखुश को बाहर निकालने में सफल रहा। हालांकि, कुंदन और सन्नी नदी की धार में बह गए।

घटना की सूचना मिलते ही नयागांव थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और अंचलाधिकारी पृथा अखौरी मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया और शवों की तलाश जारी है। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी युवक पास के मध्य विद्यालय बलहपुर में बन रहे खेल मैदान की ढलाई का कार्य करने गए थे, लेकिन काम रुक जाने के कारण वे गंगा घाट पर स्नान के लिए चले गए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now