Begusarai News

बेगूसराय में दो समुदायों के बीच खूब चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल, अस्पताल में इलाज जारी..

Begusarai News : बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख रजमहला चौक पर गुरुवार सुबह मामूली विवाद ने दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प का रूप ले लिया। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज फिलहाल बेगूसराय सदर अस्पताल में जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-1 सुबोध कुमार तथा मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली और चाय दुकानदार समेत दोनों पक्षों से पूछताछ की। घटना के संबंध में एक पक्ष का आरोप है कि उसका बेटा चाय की दुकान पर गया था, जहां पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उस पर और उसके पिता तथा भाई पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घायल हुए नीरज कुमार, राजा कुमार और राजन कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि बुधवार की रात कुछ युवक पास के स्कूल में जबरन घुस गए और ऊपरी कमरे को खोलने की जिद पर अड़ गए। हालांकि, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से रात में मामला शांत हो गया था। लेकिन गुरुवार की सुबह जब वे लोग चाय दुकान पर पहुंचे तो पहले पक्ष के युवकों ने उन पर हमला कर दिया। इस पक्ष से मो. इरशाद, मो. शब्बीर, मो. सोहराब, मो. मुख्तार और मो. शमशेर घायल हुए हैं।

सदर डीएसपी-1 सुबोध कुमार ने बताया कि विवाद की जड़ इलाके के एक स्कूल को लेकर है। आरोप है कि रामू पासवान के बेटे रात में स्कूल परिसर में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। इसी बात को लेकर बुधवार रात कहासुनी हुई थी। डीएसपी के अनुसार, “विवाद दो व्यक्तियों के बीच शुरू हुआ था, लेकिन सुबह चाय दुकान पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट के दौरान ईंट-पत्थर भी चले।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now