Begusarai News

बेगूसराय में होमगार्ड जवानों के दो गुटों में जमकर भिड़ंत, रोड़ेबाजी में दो दर्जन से अधिक घायल

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : जिले के बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया स्थित कैंपस में उस वक्त हंगामा मच गया, जब होमगार्ड जवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी शुरू हो गई। इस घटना में करीब दो दर्जन से अधिक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, बड़ी बलिया कैंपस में होमगार्ड जवानों का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट और रोड़ेबाजी में बदल गई। झड़प और रोड़ेबाजी के कारण कैंपस में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

हंगामे के दौरान मौके पर मौजूद एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। एंबुलेंस चालक ने बताया कि झगड़े के बीच उसकी गाड़ी को तोड़ा गया और उसके साथ भी मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस, डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now