Chirag Paswan

Chirag Paswan को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी बेगूसराय से गिरफ्तार…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धमकी इंस्टाग्राम के माध्यम से दी गई थी। मामले में पटना साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी, जिसके बाद समस्तीपुर और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को बेगूसराय के तेघड़ा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद मेराज (21 वर्ष), निवासी रोसड़ा, समस्तीपुर के रूप में की गई है। पुलिस पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि धमकी वाले पोस्ट से जुड़े एक इंस्टाग्राम यूजर ‘साहिल शफीक’ की कमेंटिंग गतिविधियों को ट्रैक किया गया। जब पुलिस ने साहिल से पूछताछ की, तो उसने मेराज का नाम उजागर किया। इसके बाद समस्तीपुर पुलिस ने बेगूसराय के तेघड़ा से मेराज को धर दबोचा और उसे पटना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या मेराज ने किसी के इशारे पर धमकी दी थी या इसके पीछे कोई संगठित साजिश है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को एक इंस्टाग्राम अकाउंट ‘दक्षा प्रिया’ से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पार्टी प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने पटना साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की तत्परता के चलते महज कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, आरोपी पटना पुलिस की हिरासत में है और मामले की जांच जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now