Begusarai News

Traffic Rules : बेगूसराय सहित इन जिलों का बदल जाएगा ट्रैफिक सिस्टम, होने जा रहा ये बड़ा काम…

Traffic Police New Rule For Bihar : बेगूसराय सहित राज्य के सभी जिलों के ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) में बड़ा बदलाव होने वाला है. ऐसे में यदि आप भी बिहार से हैं और सड़क पर वाहन चलाते हैं तो, इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए…दरअसल, बिहार के सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों (Traffic Policemen) को नए संसाधन और उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के प्रस्ताव को गृह विभाग ने स्वीकृति दे दी है….

जानकारी के मुताबिक, राज्य में ट्रैफिक व्यवस्था को सृदृढ़ करने के लिए काफी संख्या में बॉडी वार्न कैमरे (Body Worn Camera), रोड बैरिकेड्स (Road Barricades), डायवर्जन साइन बोर्ड (Diversion Sign Board) की खरीद होगी…. इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हेलमेट (Helmet), एलईडी बैटन (LED Batten), रेनकोट (Raincoat) आदि दिए जाएंगे. इन उपकरणों पर करीब 58 करोड़ 62 लाख की राशि खर्च की जाएगी, इनमें 35 करोड़ की राशि राज्य स्कीम मद से खर्च होगी. जबकि, शेष 23 करोड़ 62 लाख की राशि का खर्च बिहार सड़क सुरक्षा निधि से किया जाएगा….

जानकारी के अनुसार, 26 करोड़ 69 लाख की राशि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले बॉडी वार्न कैमरे (Body Worn Camera) पर खर्च की जाएगी. इससे 7216 बॉडी वार्न कैमरों की खरीद होगी. यह बॉडी वार्न कैमरे सभी जिलों के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान वर्दी के ऊपर लगाना अनिवार्य होगा, ताकि ई-चालान समेत अन्य गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा सके….

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए 7 हजार से अधिक ट्रैफिक हेलमेट, 7749-7749 रिफ्लेक्टिव जैकेट और रेनकोट की भी खरीद की जाएगी. करीब 5954 एलईडी बैटन भी खरीदा जाएगा. अभी राजधानी पटना समेत कुछ प्रमुख शहरों में ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा उपलब्ध कराया गया है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button