Begusarai News : समाज सेवा का जुनून लिए पटना के आक्सीजन मैन के रूप में चर्चित गौरव राय और उनकी पत्नी अरूणा भारद्वाज ने अपने शादी की सालगिरह पर जिले के मंझौल पंचायत तीन स्थित जयमंगलागढ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जयमंगलागढ की महादलित छात्राओं के स्तरोन्नत करने और रोजगारपरक बनाने के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध कराया।
इस विद्यालय में शत-प्रतिशत महादलित खासकर मुसहर समाज के बच्चे पढ़ते हैं जिनके जीवनस्तर निम्न हैं। श्री राय ने पिछले दिनों इस विद्यालय का दौरा किया था और वहां महादलित बच्चों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया था। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्पक कुमार से महादलित बच्चियों को सिलाई कढ़ाई सिखाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए विद्यालय को एक सिलाई मशीन देने का वायदा किया था।
रविवार को अपने शादी सालगिरह पर उन्होंने सिलाई मशीन उपलब्ध करवा दिया। आज प्रसिद्ध लेखक महेश भारती ने उक्त सिलाई मशीन विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्पक कुमार, विधालय शिक्षा समिति के सचिव सीता कुमारी, प्रेरक उमेश पासवान आदि की उपस्थिति में सौंपा।
मौके पर विद्यालय परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में विद्यालय प्रधान ने कहा कि गौरव राय का अपने शादी सालगिरह पर यह नायाब काम समाज को प्रेरित करने वाला है। उन्होंने कहा कि आज भी महादलित मुसहर परिवार समाज की मुख्य धारा में नहीं पहुंच पाया है समाजसेवी यहां के बच्चे को मदद करें। मौके पर महेश भारती ने विधालय की बच्चियों से सिलाई कढ़ाई सीखने और अपने पांव पर खड़ा होकर स्वाबलंबी बनने की सलाह दी।


