Begusarai News : बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू जाफरनगर गांव में सोमवार को एक 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती का शव उसके घर में दुपट्टे से फंदे में लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद मंगलवार को अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। वहीं, अब इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब मृतका के पिता मुकेश राय ने साहेबपुरकमाल थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही एक परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पिता मुकेश राय के अनुसार, उनकी बेटी हिना कुमारी की उम्र 18 वर्ष थी और उन्होंने उसका विवाह भी कर दिया था। लेकिन गांव के ही नीरज कुमार (पिता- मनोहर राय) ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर यौन शोषण किया। उन्होंने बताया कि जब इस बात की जानकारी मिली तो वे हिना को गांव से पटना ले गए थे, ताकि वह सुरक्षित रहे।हालांकि, 26 जून को नीरज कुमार हिना को पटना से वापस न्यू जाफरनगर गांव ले आया। आरोप है कि नीरज के घर पहुंचते ही उसके पिता मनोहर राय, मां रेणु देवी, भाई नीतीश कुमार और शुभम कुमार ने हिना के साथ मारपीट की।
पिता ने आरोप लगाया कि 29 जून की रात को नीरज कुमार ने हिना की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पांचों आरोपियों ने शव को उसके घर में ले जाकर दुपट्टे के सहारे टांग दिया, ताकि यह आत्महत्या का रूप ले सके। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह ग्रामीणों ने शव को फंदे से लटका देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर हिना के पिता पटना से गांव लौटे और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
फिलहाल, पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की छानबीन के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या फिर यह एक सुनियोजित हत्या।