Begusarai News : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हाजीपुर सदर के तत्कालीन अंचलाधिकारी अंजय कुमार राय के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह छापेमारी निगरानी थाना कांड संख्या- 040/2025 के तहत की गई है, जो कि 13 जून 2025 को दर्ज हुआ था। इस मामले में अंजय कुमार राय पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(बी) सहपठित 13(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
46 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति…
निगरानी की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि अंजय कुमार राय ने अपने कार्यकाल के दौरान लगभग 46,43,279 रुपये की प्रत्यानुपातिक (डिसप्रपोर्शनल) संपत्ति अर्जित की, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक है। इस मामले में निगरानी विभाग ने विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना से सर्च वारंट प्राप्त कर उनकी संपत्तियों की तलाशी शुरू की।
तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक साथ तीन ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें शामिल हैं—
- बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर दियारा स्थित पुश्तैनी आवास,
- पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के हॉस्पिटों इंडिया बम्भोर पैलेस स्थित फ्लैट नं-202,
- पटना के एक अन्य गोपनीय ठिकाने पर भी छानबीन की गई।
पटना फ्लैट से 13 लाख के आभूषण बरामद
तलाशी के दौरान अंजय कुमार राय के पटना स्थित फ्लैट नं-202, बम्भोर पैलेस से निगरानी टीम को लगभग 13 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। बरामद आभूषणों की सूची तैयार कर उन्हें सील कर जब्त किया गया है। इसके अतिरिक्त कई संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी निगरानी टीम ने जब्त किए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
निगरानी जांच में जुटी टीम
इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के वरीय अधिकारियों द्वारा किया गया। तलाशी के दौरान संबंधित क्षेत्र के स्थानीय पुलिस बल की भी सहायता ली गई। निगरानी ब्यूरो के अनुसार, अंजय कुमार राय की संपत्ति की विस्तृत जांच की जा रही है। यदि आगे की जांच में अधिक संपत्ति का पता चलता है, तो उसे भी जब्त किया जाएगा और नए सिरे से मामला दर्ज किया जा सकता है।