Friday, July 26, 2024
Begusarai News

बेगूसराय में इंटर परीक्षा के दौरान छात्रा को हुई प्रसव पीड़ा, बेटी को दिया जन्म..

बिहार में इन दिनों इंटरमीडियट की परीक्षा (Bihar Intermediate Exam) चल रही है। वही, इस परीक्षा के दौरान ही एक परीक्षार्थी ने बच्ची को जन्म दिया। मामला बेगूसराय (Begusarai) के बलिया से जुड़ा हुआ है। जहां, सदानंदपुर के उच्च विद्यालय में इंटरमीडियट की परीक्षा के दौरान ही महिला परीक्षार्थी को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने पुत्री को जन्म दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, बलिया के उच्च विद्यालय सदानंदपुर परीक्षा केंद्र पर दूसरे पाली के कला संकाय की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान एक परीक्षार्थी के प्रसव पीड़ा होने की सूचना वीक्षक द्वारा केंद्राधीक्षक को दी गई। सूचना मिलते ही केंद्र पर अफरातफरी मच गई।

केंद्राधीक्षक ने इसकी सूचना केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं वरीय अधिकारियों के साथ अनुमंडल अस्पताल को दी। वही, सूचना मिलते ही एंबुलेंस पहुंची एवं पीड़िता को उठाकर अस्पताल लाया, जहां परीक्षार्थी ने एक बच्ची को जन्म दिया।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।