जानिए वोटर लिस्ट में कैसे जुड़वाएं अपना नाम,लॉकडाउन में घर आये लोगों के लिए चलेगा विशेष अभियान

डेस्क : आगामी विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिये वैसे लोग जिनका उम्र 01 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष पूर्ण कर लिया है। वे लोग अपने संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य निबंधन करा लें अथवा www.nvsp.in या वोटर हेल्पलाईन ऐप पर जाकर ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं।

बेगूसराय के जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद वर्मा ने बताया कि कोरोनाकाल में आगंतुक (प्रवासी) श्रमिकों/महिलाओं एवं दिव्यांगजनों (PWD) को निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के उद्देश्य से जिले भर में विशेष निबंधन अभियान भी चलाए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद से बड़ी संख्या में जिले के श्रमिकों का देश के अन्य राज्यों से जिले में आगमन हुआ है। अद्यतन आंकड़े के अनुसार, जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे कुल 49,325 श्रमिकों का आगमन हुआ है जिनकी शत-प्रतिशत भागीदारी आसन्न बिहार विधानसभा निर्वाचन, 2020 के दौरान अपेक्षित है।

साथ ही पूर्व के चुनावों के दौरान महिला मतदाताओं के लिंगानुपात, जो मात्र 880 (जनगणना-2011 के अनुसार जिले का लिंगानुपात 895) है, में भी वृद्धि किए जाने की आवश्यकता को देखते हुए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बेगूसराय जिले को प्रत्येक रविवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों (पोलिंग स्टेशन) पर विशेष निबंधन अभियान-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निदेश दिया गया है कि इन तीनों श्रेणियों में लूटे हुए पात्र व्यक्तियों का निबंधित किया जा सके। इस हेतु सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को संबंधित मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में निर्धारित प्रपत्रों के साथ मौजूद रहने का भी निदेश दिया गया है। यह भी निदेशित किया गया है कि इस दौरान कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल विशेषतया लोगों द्वारा मास्क के प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन का भी निदेश दिया गया है।