Madhav Rak

जीडी कॉलेज में छात्र जदयू ने प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन, पाँच मांगों को लेकर दिया चेतावनी

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बेगूसराय: जीडी कॉलेज, बेगूसराय में आज छात्र जदयू के प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज प्रिंसिपल को पाँच प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान छात्र जदयू बेगूसराय महानगर अध्यक्ष अंकित वर्मा, उपाध्यक्ष माधव राज, महासचिव सुमित कुमार समेत संगठन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

छात्र जदयू ने अपनी माँगों में प्रोविजनल सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट को समय पर उपलब्ध कराने, सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने और डिजिलॉकर के माध्यम से विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने समेत अन्य मुद्दों को शामिल किया।

प्रिंसिपल ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा और सभी सुविधाओं को छात्रों के हित में व्यवस्थित किया जाएगा।

हालांकि छात्र जदयू नेताओं ने चेतावनी भी दी कि— “अगर हमारी माँगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।”

प्रिंसिपल द्वारा दिए गए आश्वासन से छात्रों में फिलहाल संतोष देखा गया, लेकिन संगठन ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक माँगों पर अमल नहीं होता, उनकी निगरानी जारी रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now