Six sub-inspectors transferred in Begusarai
बेगूसराय जिले में छह दारोगाओं को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

बेगूसराय में छह दारोगाओं का तबादला, एसपी ने 24 घंटे में योगदान का निर्देश..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : जिला पुलिस बल में बुधवार को छह दारोगाओं का तबादला और नई जिम्मेदारियों के साथ पदस्थापन किया गया। एसपी कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला पिकेट प्रभारी अकरम खां को अब साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर पिकेट का प्रभारी बनाया गया है।

वहीं, मल्हीपुर पिकेट के प्रभारी दारोगा पवन कुमार सिंह को नौला पिकेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में पुलिस केंद्र में पदस्थापित दारोगा हरेश कुमार सिंह को बलिया थाना में हाईवे पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार को बछवाड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पेट्रोलिंग पर भेजा गया है।

दारोगा विनय भूषण कुमार को बलिया अनुसंधान इकाई में तैनाती दी गई है, जबकि पुलिस केंद्र में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार को तेघड़ा थाना की अनुसंधान इकाई में नई जिम्मेदारी दी गई है। एसपी मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 24 घंटे के भीतर अपने नवपदस्थापित स्थान पर कार्यभार ग्रहण कर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now