Diarrhea wreaks havoc in Mahadalit settlement of Begusarai

बेगूसराय के महादलित बस्ती में डायरिया का कहर, तीन दिनों में 7 लोगों की मौत, 22 भर्ती..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वनद्वार गांव के महादलित मुहल्ले में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। बीते तीन दिनों में यहाँ 5 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 22 लोग गंभीर रूप से बीमार होकर सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। लगातार मौतों से बस्ती में दहशत का माहौल है।

मृतकों में शामिल हैं

  • प्रीति कुमारी (9 वर्ष), पिता गेंडौरी सदा
  • सीमा कुमारी (2 वर्ष), पिता सनोज सदा
  • युवराज कुमार (5 वर्ष), पिता बौधु सदा
  • सीमा कुमारी (3 वर्ष), पिता शिवशंकर सदा
  • सन्नू कुमार (9 वर्ष), पिता किरू सदा
  • चितरंजन सदा (51 वर्ष), पिता प्यारे सदा
  • हिवहरण सदा (65 वर्ष)

कारण क्या है?

चिकित्सकों का कहना है कि चारों ओर फैली गंदगी और बरसात के मौसम में सड़ी-गली मछलियों के सेवन की वजह से डायरिया फैला। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम केवल औपचारिकता निभा रही है। दिन में कुछ घंटे कैंप लगाकर थोड़ी-बहुत दवाइयां बांट दी जाती हैं और फिर टीम लौट जाती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव का हेल्थ वेलनेस सेंटर सिर्फ कागज पर चल रहा है। दवाइयां बाजार में बेच दी जाती हैं, जिससे मरीजों को राहत नहीं मिलती।

सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने वनद्वार मुसहरी में डायरिया से तीन मौत होने की आधिकारिक पुष्टि की है। हालांकि, ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि आखिर इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है? उन्होंने मांग की कि बिहार सरकार तुरंत एक्शन ले और भ्रष्ट स्वास्थ्य अधिकारियों को जेल भेजे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now