Begusarai News

बेगूसराय DM ऑफिस के बाहर हड़कंप; पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा नेत्रहीन युवक, कहा- ‘जान दूंगा!’

Begusarai News : बेगूसराय डीएम ऑफिस परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नेत्रहीन युवक पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गया। युवक ने गले में एक तख्ती लटका रखी थी, जिस पर लिखा था- मेरी ज़मीन हड़प ली गई, न्याय नहीं मिला तो मैं आज यहीं जान दे दूंगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी मटिहानी के सीओ और ब्लॉक कर्मचारियों की होगी।”

युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव निवासी मोहम्मद जाहिद के रूप में हुई है, जो दोनों आंखों से दिव्यांग है। प्रशासनिक लापरवाही और ज़मीन-विवाद से आजिज आ चुके जाहिद ने आत्मदाह की चेतावनी देकर पूरे प्रशासनिक महकमे को झकझोर कर रख दिया।

जमीन पर दबंगों का कब्जा

मोहम्मद जाहिद का आरोप है कि मटिहानी अंचल के सीओ और ब्लॉक कर्मचारियों की मिलीभगत से उसकी ज़मीन दबंगों को सौंप दी गई है। जाहिद के मुताबिक, उसकी कुल 10 कट्ठा ज़मीन है, जिसमें से 4 कट्ठा पहले ही दबंगों ने हड़प ली। जब उसने शेष 6 कट्ठा ज़मीन में से 3 कट्ठा वापस मांगी, तो वह भी देने से इनकार कर दिया गया।

8 महीने से लगा रहा है गुहार

जाहिद का दावा है कि बीते आठ महीनों से वह मटिहानी अंचल कार्यालय और डीएम कार्यालय के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक कहीं से भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। “कभी सीओ साहब टाल देते हैं, कभी बाबू फाइल गुम होने की बात कह देते हैं,” – जाहिद की आंखों में भले ही रोशनी न हो, लेकिन उसकी आवाज़ में दर्द और नाराज़गी साफ झलक रही थी।

‘अगर न्याय नहीं मिला तो यहीं जान दे दूंगा’

शुक्रवार को जैसे ही जाहिद डीएम ऑफिस पहुंचा, उसने अपने पास रखी पेट्रोल की बोतल लहराते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया- “अगर आज भी मेरी नहीं सुनी गई तो यहीं जान दे दूंगा।” उसके आसपास मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे समझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनी और उसे आत्मदाह से रोका।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now