Begusarai News

तेघड़ा में CPI को झटका : राजद-कांग्रेस नेता बोले- ‘रामरतन सिंह बदलो या विरोध झेलो’…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय के तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में वामपंथी खेमे के अंदरूनी मतभेद एक बार फिर सतह पर आ गए हैं। सीपीआई की ओर से मौजूदा विधायक रामरतन सिंह को दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले के बाद महागठबंधन के सहयोगी दल राजद, कांग्रेस और सीपीआई के ही कई स्थानीय नेता खुलकर विरोध में आ गए हैं।

कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र कुंवर और राजद नेता रामेश्वर सहनी की अध्यक्षता में हुई महागठबंधन दलों की संयुक्त बैठक में यह नाराजगी साफ झलकी। बैठक का संचालन राजद नेता कामदेव यादव ने किया। इसमें उपस्थित सभी नेताओं ने एक स्वर में रामरतन सिंह को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया और सीपीआई से उम्मीदवार बदलने की मांग रखी।

कांग्रेस नेता महेन्द्र कुंवर ने कहा कि सीपीआई की ओर से रामरतन सिंह को जबरन उम्मीदवार के रूप में थोपा जा रहा है, जो हमें मंजूर नहीं। राजद नेता जनार्दन यादव ने कहा कि विधायक की कार्यशैली और व्यवहार से जनता असंतुष्ट है और उन्होंने जनता का विश्वास खो दिया है। वहीं कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा कि सीपीआई को अपने अन्य योग्य नेताओं को भी मौका देना चाहिए। छात्र नेता मो. हसमत उर्फ बालाजी ने भी पार्टी नेतृत्व से प्रत्याशी बदलने की मांग दोहराई।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि सीपीआई अपने उम्मीदवार में बदलाव नहीं करती है, तो महागठबंधन के कार्यकर्ता चुनाव में रामरतन सिंह का विरोध करेंगे। यह विरोध महागठबंधन की चुनावी एकजुटता पर सवाल खड़े करता दिख रहा है, खासकर ऐसे समय में जब बिहार विधानसभा चुनावों का माहौल तेज़ हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now