Roshan Kumar of Begusarai

बेगूसराय में मजदूर का बेटा NEET परीक्षा में लहराया सफलता का परचम!

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Roshan Kumar of Begusarai : अगर आपके पास हिम्मत व हौसले बुलंद हो तो कठिन से कठिन काम को भी आसान बना सकते हैं। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है जिले के वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत के कुशल टोल वार्ड नंबर-12 निवासी सोनेलाल महतो के बेटे रौशन कुमार ने…

बता दे की रौशन कुमार ने 14 जून को जारी नीट की रिजल्ट में सफलता हासिल कर गांव परिवार सहित प्रखंड व जिले का मान सम्मान बढ़ाया है। रौशन ने 720 पूर्णांक में कुल 536 अंक हासिल की है। उसे ऑल इंडिया में 19948 रैंक मिला है। जबकि,ओबीसी कैटगरी में 8915 रैंक हासिल की है।

रौशन के पिता सोनेलाल महतो इलाहाबाद में मजदूरी कर अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व परिवार का भरण पोषण करतें हैं। वहीं, मां रेणु देवी गृहणी है। रौशन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही मध्य विद्यालय मुजफ्फरा में हासिल की है। वर्ष 2020 में बीपीएस हाईस्कूल वीरपुर से मैट्रिक व वर्ष 2022 में एम एस कालेज मंझौल से इंटर उत्तीर्ण की।

रौशन का मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होगा। इस बात से घर व परिवार में काफी खुशी का माहौल है। मां ने बताया बचपन से ही वह मेधावी छात्र रहा है। वहीं रौशन सफलता का श्रेय अपनी माता पिता घर परिवार सहित गुरुजनों को दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now