Begusarai News : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के आलोक में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा के उद्देश्य से बेगूसराय में सांसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर संचालित एवं प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। विशेष रूप से सिमरिया-खगड़िया फोरलेन परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने, एनएच-122 (पूर्ववर्ती एनएच-28) पर सड़क सुरक्षा सुधार, एनएच-333A (हीरा टोल से मुंगेर पुल तक) सड़क चौड़ीकरण एवं गोलंबर निर्माण तथा एनएच-31 पर विद्युत व्यवस्था के अधिष्ठापन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।
औटा-सिमरिया छह लेन परियोजना के प्रारंभ होने के बाद बढ़े यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए आरओबी-209 के निर्माण में तेजी लाने, राजेंद्र पुल से बीहट बाजार तक सर्विस लेन के चौड़ीकरण, सिमरिया रोटरी प्वाइंट एवं चकिया थर्मल गुमटी के समीप पुलिस चेकपोस्ट निर्माण तथा निष्क्रिय हाई टेंशन विद्युत खंभों को हटाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेल गेट से ट्रैफिक चौक तक सड़क को मोटरेबल बनाने, निर्माणाधीन स्थलों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मानव संसाधन बढ़ाने, प्रमुख चौराहों पर प्रभावी यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे रंबल स्ट्रिप, साइनेज, सोलर ब्लिंकर एवं रिफ्लेक्टिव टेप लगाने जैसे उपायों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर ठोस कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
बैठक में जिला पदाधिकारी, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एनएचएआई के परियोजना निदेशक सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी अद्यतन अनुपालन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न ट्रेड एसोसिएशन, ई-रिक्शा एवं ऑटो चालक संघ तथा ऑटोमोबाइल डीलरों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की।

