Begusarai News

अमित हत्याकांड का खुलासा : चचेरे भाई ने दी थी 3 लाख की सुपारी! 3 शूटर गिरफ्तार..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय के लोहियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघा गुमटी के पास सोमवार को हुए दिनदहाड़े गोलीकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस कांड में शामिल 3 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से सुपारी में दिए गए 2.71 लाख रुपये, हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन, हेलमेट और हत्या के समय पहने गए कपड़े भी बरामद किए गए हैं।

मामला बीते सोमवार का है जब दो मोटरसाइकिलों पर सवार अज्ञात अपराधियों ने बाघा निवासी स्व. सुनील महतो के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, प्रिंस कुमार (उम्र 24 वर्ष) घायल हो गया था। इस घटना को SP मनीष कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा सदर-वन DSP सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम को सौंपा।

अस्पताल में मिला पहला सुराग

जांच के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि घटना में शामिल एक अपराधी अपने ही साथियों की गोली से घायल होकर इलाज के लिए सहज संजीवनी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो घायल युवक की पहचान मटिहानी के रामदीरी निवासी शंकर पोद्दार के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में शुभम ने न सिर्फ अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि अपने चार अन्य साथियों सूरज कुमार, दीपक कुमार, सौरभ कुमार और प्रेम कुमार के नाम भी उजागर किए।

3 लाख की सुपारी में हुई थी हत्या

पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश पटिदारी रंजिश में रची गई थी। मृतक अमित कुमार के ही रिश्तेदार राहुल कुमार ने सूरज कुमार को 3 लाख रुपये की सुपारी दी थी। राहुल का भाई प्रेम कुमार, जो हेलमेट पहनकर रेकी कर रहा था, हत्या की पूरी योजना में शामिल था। शुभम की मानें तो वारदात के दिन सौरभ कुमार ने पिस्तौल से और सूरज कुमार ने देसी कट्टे से कुल 5–6 राउंड फायरिंग की थी। इसी दौरान शुभम खुद भी गोली लगने से घायल हो गया।

जमुई से हुई गिरफ्तारी

शुभम की निशानदेही पर पुलिस ने जमुई में छापेमारी कर सूरज, दीपक और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो मोबाइल फोन, हत्या की सुपारी में मिले ₹2,71,800 नगद बरामद किए गए। सूरज की निशानदेही पर लाखों थाना क्षेत्र से हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, काला हेलमेट, होंडा साइन बाइक की चाबी और घटना के समय पहने गए कपड़े भी जब्त किए गए। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पूरे मामले की विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई जारी है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now