उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजा में अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षक रामाधार सिंह को भावनात्मक माहौल में विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौशाद अहमद ने की। इस मौके पर विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, स्कूली बच्चे एवं आगत अतिथियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. आलोक कुमार, जमशेद आलम, खुर्शीद आलम, रमेंद्र कुमार रमण, सेनापति यादव, गुलाम सरवर, राजीव कुमार, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, तथा शिक्षिकाओं में ममता कुमारी, डेजी कुमारी, नंदनी कुमारी, रेखा कुमारी, रूपम कुमारी, रीता कुमारी, सहित संजय कुमार, अरविंद मालाकार, राजकुमार, अजीत कुमार, तनुजा कुमारी उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार द्वारा श्री सिंह को फूल-माला, पाग, चादर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने मनमोहक विदाई गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावुक बना दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अतिथियों ने अवकाश प्राप्त शिक्षक को उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

