Red Cross Society Begusarai : रेड क्रॉस सोसाइटी, बेगूसराय ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत पहुँचाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की। जिला पदाधिकारी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष तुषार सिंगला ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री से भरी पहली गाड़ी को रवाना किया।
पहली खेप में खाद्यान्न, स्वच्छ पेयजल, दवाइयाँ और अन्य आवश्यक सामान शामिल किए गए हैं। इन्हें प्राथमिकता के आधार पर बाढ़ प्रभावित परिवारों तक पहुँचाया जाएगा। इस मौके पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रभावित प्रत्येक परिवार तक समय पर मदद पहुँचे। राहत वितरण कार्य चरणबद्ध तरीके से लगातार जारी रहेगा। राहत वितरण अभियान की शुरुआत के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे।