Begusarai News

बेगूसराय : थाने से फरार हुआ हत्यारोपी, SP ने मांगा स्पष्टीकरण…लापरवाह पुलिस पर गिरी गाज…

Begusarai News : बेगूसराय में 70 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या के मामले ने तब सनसनीखेज मोड़ ले लिया, जब मुख्य आरोपित थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस की घंटों की मशक्कत के बाद उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। यह पूरी घटना बखरी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, 3 जुलाई को बखरी थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान के पास गवाही देने की रंजिश में बुजुर्ग इन्द्रदेव राय उर्फ झोबिया मोटिया की त्रिशूल से हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में टुनटुन सदा को गिरफ्तार किया और थाने लेकर आई। लेकिन इसी दौरान आरोपी ने थाना परिसर से भागने में सफलता पा ली।

पुलिसकर्मियों की इस चूक से महकमे में हड़कंप मच गया। तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया गया और कई घंटों की भागदौड़ के बाद आखिरकार टुनटुन सदा को दोबारा दबोच लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनीष कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना परिसर से हत्यारोपी के फरार होने की लापरवाही पर ओडी अधिकारी पुष्पलता कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, बखरी थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण (शोकॉज) भी मांगा गया है।

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच बखरी एसडीपीओ से कराई गई थी। जांच के दौरान थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें आरोपित टुनटुन सदा को भागते हुए स्पष्ट देखा गया। उस वक्त ड्यूटी पर दारोगा पुष्पलता कुमारी तैनात थीं। उन्होंने यह भी बताया कि निलंबन की अवधि में दारोगा का मुख्यालय पुलिस केंद्र रहेगा।

बखरी क्षेत्र में इस पूरे घटनाक्रम की खूब चर्चा है। एक तरफ बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, दूसरी तरफ आरोपी का फरार होना… और अब पुलिस पर गिरी गाज- यह पूरा मामला पुलिस महकमे की सतर्कता और जवाबदेही पर बड़ा सवाल बनकर सामने आया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now