Begusarai News : वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) द्वारा प्रस्तावित विद्युत दरों के निर्धारण को लेकर गुरुवार को बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई की अध्यक्षता बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष श्री आमिर सुबहानी ने की।
जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं, चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर उपभोक्ताओं ने प्रस्तावित विद्युत दरों को लेकर अपने-अपने सुझाव, आपत्तियाँ एवं समस्याएँ आयोग के समक्ष विस्तार से रखीं।
NBPDCL की ओर से मुख्य अभियंता (संचालन एवं संधारण), मुख्य अभियंता (वाणिज्य), मुख्य अभियंता (परियोजना), अधीक्षण अभियंता (राजस्व), अधीक्षण अभियंता (आपूर्ति), अधीक्षण अभियंता (सीजीआरएफ) तथा विद्युत कार्यपालक अभियंता (आपूर्ति) बेगूसराय एवं बरौनी सहित विद्युत विभाग के अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी ने सभी पक्षों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि प्राप्त सुझावों एवं आपत्तियों पर नियमानुसार विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा आयोग की प्राथमिकता है और निर्णय पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लिया जाएगा।

