Begusarai News : मंगलवार को “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई” एवं छात्रसंघ के द्वारा कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित से वार्ता करते हुए कॉलेज की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन जिला सहसंयोजक रवि कुमार के नेतृत्व में दिया गया।
इस अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि- “आरसीएस कॉलेज मंझौल की प्रमुख समस्या एवं जिले के विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर कुलसचिव से मिलकर भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था, आरसीएस कॉलेज मंझौल में चारदीवारी, अर्धनिर्मित पड़ा हुआ महिला छात्रावास, कर्पूरी स्टेडियम, लैंग्वेज लैब की पढ़ाई जैसे विभिन्न समस्याओं को लेकर सफल वार्ता सभी प्रमुख सदस्यों के साथ कुलसचिव से किया गया।”
इसी अवसर पर पूर्व कॉलेज अध्यक्ष अमृतांशु कुमार एवं छात्रसंघ कोषाध्यक्ष आदर्श भारती ने कहा कि- “आरसीएस कॉलेज मंझौल में शैक्षिक समस्याओं को लेकर महाविद्यालय प्रशासन से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को शैक्षणिक वातावरण के सुधार हेतु लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से माँग किया जा रहा है। अगर इन सभी समस्याओं का निदान बहुत जल्द नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय प्रशासन के लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश होगी।”
इसी अवसर पर जिला सहसंयोजक रवि कुमार ने कहा कि- “आरसीएस कॉलेज मंझौल में विभिन्न शैक्षिक समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद विभिन्न तरह के अभियान को चलाकर महाविद्यालय प्रशासन से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को जगाने का कार्य करेगी।”
इसी अवसर पर कुल सचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने कहा कि- “विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के लिए समर्पित भाव से कैंपस में कार्य करते हुए महाविद्यालय की प्रमुख माँगों को लेकर हमलोगों को जानकारी देते हैं जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन को शैक्षिक समस्याओं को निदान करने में काफी सहयोग मिलता है।”
आज भी इसी निमित्त छात्र नेताओं के द्वारा ज्ञापन मिला है विश्वविद्यालय प्रशासन इस जटिल समस्याओं का जल्द-से-जल्द निदान करने का प्रयास करेगी। मौके पर उपस्थित छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष अमृतांशु कुमार, जिला सहसंयोजक रवि कुमार, काउंसिल मेंबर आदर्श भारती, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू आदि सभी उपस्थित थे।