Rajesh Raj DD

राजेश राज के पिताजी को श्रद्धांजलि देने मंझौल पहुंचे पप्पू यादव, राजकुमार सिंह भी हुए शामिल

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बेगूसराय, बिहार: जयमंगला कावर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं दिल्ली दूरदर्शन के वरिष्ठ राजनीतिक पत्रकार राजेश राज के पिता डॉ. विजय कुमार यादव के निधन पर शोक की लहर है। इसी क्रम में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंझौल स्थित उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पप्पू यादव ने डॉ. विजय कुमार के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने राजेश राज की माता जी से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और परिवार के अन्य सदस्यों से भी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा,

“संकट की इस घड़ी में मैं राजेश राज और उनके पूरे परिवार के साथ खड़ा हूं। डॉ. विजय कुमार समाज के लिए एक आदर्श व्यक्ति थे।”

श्रद्धांजलि सभा के दूसरे दिन, मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी डॉ. विजय कुमार के चित्र पर माल्यार्पण कर गहरी संवेदना प्रकट की। इस दौरान वे सांसद पप्पू यादव के साथ मौजूद रहे।

डॉ. विजय कुमार के निधन से न केवल परिवार बल्कि इलाके में भी शोक का माहौल है। वे अपने सेवाभाव, शालीन व्यक्तित्व और सामाजिक योगदान के लिए जाने जाते थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now