Begusarai News : बेगूसराय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सिंघौल थाना क्षेत्र के बगवाड़ा गांव में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 15 वर्षीय छात्रा आंचल कुमारी ने मां के साथ हुई मामूली-विवाद के बाद अपनी जान दे दी।
जानकारी के अनुसार, 1 सितंबर को आंचल मोबाइल फोन पर गेम खेल रही थी। इसी दौरान उसकी मां ने उसे गेम छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने की नसीहत दी। बात इतनी बढ़ी कि आंचल ने गुस्से और आहत मन से घर में ही चुन्नी से फांसी लगा ली। परिजनों ने तत्काल उसे फंदे से उतारकर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, तीन दिनों तक चले इलाज के बाद भी डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।
घटना की सूचना पाकर सिंघौल थाना कि पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने इस हादसे को बेटी की नासमझी और क्षणिक गुस्से का परिणाम बताया है। वहीं, स्थानीय लोग मानते हैं कि यह घटना अभिभावकों और बच्चों के बीच संवाद की कमी को उजागर करती है।