सहरसा से बेगूसराय होते हुए अमृतसर के लिए चलेगी नई पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें- समय सारणी

Saharsa-Amritsar Puja Special Train : बेगूसराय के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल, सहरसा से बेगूसराय होते हुए अमृतसर के लिए 2 जोड़ी नई पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यानि अब बेगूसराय रेलवे स्टेशन से अमृतसर और गोरखपुर जाने वाले रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, सहरसा-अमृतसर वाया गोरखपुर होते हुए पूजा विशेष गाड़ी का परिचालन किया जायेगा. 04662/04661 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर को तथा सहरसा से 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर को चलेगी.

गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर-सहरसा स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर को अमृतसर से रात के 8 बजकर 10 मिनट में प्रस्थान कर व्यास से 20.42 बजे, जलंधर कैंट से 21.17 बजे दूसरे दिन अम्बाला कैण्ट से 00.40 बजे, गोण्डा से 14.20 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, सीवान से 19.22 बजे, छपरा से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे, तीसरे दिन समस्तीपुर से 00.10 बजे, बरौनी से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.35 बजे, खगड़िया से 02.12 बजे, सिमरी बख्तियारपुर से 03.30 बजे खुलकर सहरसा 05.00 बजे पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04661 सहरसा-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04661 सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर को सहरसा से सुबह 10.00 बजे प्रस्थान कर बरौनी से 13.00 बजे, समस्तीपुर से 14.20, मुजफ्फरपुर से 15.25 बजे, हाजीपुर से 16.25 बजे, छपरा से 18.10 बजे, सीवान से 18.57 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, गोण्डा से 23.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.00 बजे तथा व्यास से 17.37 बजे खुलकर अमृतसर 18.20 बजे पहुंचेगी.

नोट :- इस पूजा स्पेशल ट्रेन में जनरल के 13 कोच, स्लीपर के 4 कोच, थर्ड एसी के 1 तथा SLR के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now