Begusarai News : संपत्ति-विवाद में पारिवारिक रंजिश एक बार फिर खूनी रूप में सामने आई है। जहां एक भतीजे ने अपनी चाची पर चाकू से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मामला डंडारी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव का है।
जानकारी के अनुसार, सिसौनी गांव निवासी पंकज कुमार की पत्नी कविता देवी घर में अकेली सो रही थीं। इसी दौरान उनका भतीजा घर में घुस आया और अचानक कविता देवी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में वह खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ीं। इसके बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गया।
परिजनों ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले आरोपी युवक ने घर में चोरी की थी, जिसकी शिकायत कविता देवी ने उसके परिवार से की थी। इसी बात को लेकर वह नाराज चल रहा था और बताया जा रहा है कि बदले की भावना से उसने यह हमला किया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही डंडारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, सदर अस्पताल में कविता देवी का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के बीच इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।