Begusarai News

‘नव संकल्प महासभा’ को लेकर LJP का बड़ा दावा’, मुंगेर में 19 जुलाई को दिखेगा जनसैलाब..

Begusarai News : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से 19 जुलाई को मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में आयोजित होने वाली “नव संकल्प महासभा” को लेकर पार्टी ने इसे ऐतिहासिक, जनभावनाओं से जुड़ा और परिवर्तनकारी बताया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने मंगलवार को बेगूसराय परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि यह सभा न केवल एक राजनीतिक आयोजन होगा, बल्कि यह कार्यक्रम बिहार की राजनीति की दिशा और दशा को नया मोड़ देने वाला साबित होगा।

डॉ. भट्ट ने दावा किया कि इस महासभा में मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर और बांका समेत कई जिलों से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे। उन्होंने कहा, “यह आयोजन राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पावन भूमि को समर्पित श्रद्धांजलि भी होगा, जो समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है।”

पार्टी का प्रमुख नारा “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” अब केवल एक नारा नहीं, बल्कि बिहार के विकास का ठोस रोडमैप है, जिसे ज़मीन पर उतारने के लिए पार्टी कटिबद्ध है। महासभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करेंगे।

प्रवक्ता ने कहा, “हमारा लक्ष्य हर जाति, वर्ग और धर्म के उन लोगों के विकास को सुनिश्चित करना है, जो वर्षों से हाशिए पर रहे हैं।” उन्होंने पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा, “उनका सपना था कि वह उस घर में दिया जलाने चले हैं जहां सदियों से अंधेरा है। अब उस सपने को चिराग पासवान साकार करने में लगे हैं।”

तेजस्वी यादव पर तीखा हमला

प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. भट्ट ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी न सिर्फ बिहार की जनता को निरंतर अपमानित कर रहे हैं, बल्कि अब पत्रकारों के प्रति भी अशोभनीय रवैया अपना रहे हैं। उन्होंने कहा, “राजद की पुरानी परंपरा फिर से तेजस्वी यादव में लौट आई है। यह साफ है कि ‘नवमी फेल’ से बिहार नहीं संभलेगा।”

डॉ. भट्ट ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के कार्यकाल में “जंगलराज” लौट आया था। “अपराधियों को संरक्षण मिला और फिरौती की रकम तक मुख्यमंत्री आवास से तय होती थी,” ऐसा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब ऐसे राज से मुक्ति चाहती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now