Begusarai News

बेगूसराय में मतदाता सूची से 1.67 लाख वोटर्स के नाम गायब, चेक करें अपने प्रखंड का का हाल..

Begusarai News : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बाद बेगूसराय जिले में 1,67,756 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं किया गया है। निर्वाचन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इन मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं होने के कारण उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।

जिले में कुल 22,45,144 निर्वाचकों में से 20,77,388 मतदाताओं की ही सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया है। यानी लगभग 7.5 प्रतिशत मतदाताओं का नाम फिलहाल सूची से बाहर हो गया है। सबसे ज्यादा असर बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में देखा गया, जहां कुल मतदाताओं में से 10.49 प्रतिशत लोगों का नाम ड्राफ्ट से बाहर है। वहीं, सबसे कम नाम चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जहां केवल 5.75 प्रतिशत मतदाताओं का नाम शामिल नहीं किया गया।

निर्वाचन आयोग द्वारा 2 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस अवधि में कोई भी नागरिक अपने नाम से संबंधित गलती, चूक या विलोपन के खिलाफ आवेदन दे सकता है। प्राप्त दावों और आपत्तियों के निपटारे के बाद आगामी 30 सितंबर 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

प्रखंडकुल मतदाताअपलोड डेटाहटाए गए नाम
चेरियाबरियारपुर2,80,1282,64,02016,108
बछवाड़ा3,24,1393,03,35620,783
तेघड़ा3,13,3072,90,08523,222
मटिहानी3,74,2773,45,00029,277
साहेबपुर कमाल2,76,9042,55,53621,368
बेगूसराय3,71,2693,32,32438,945
बखरी3,05,1202,87,06718,053
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now