Begusarai News : बेगूसराय में चयनित होम गार्ड अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण अब तक शुरू नहीं होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के JDU विधायक अभिषेक आनंद ने बिहार सरकार के गृह मंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है।
पत्र में विधायक ने बताया है कि होम गार्ड भर्ती प्रक्रिया पूरी हुए लगभग 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू नहीं हो सका है। प्रशिक्षण में हो रही देरी के कारण अभ्यर्थियों को मानसिक, आर्थिक और व्यावहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अनियमितता के आरोप लगाए जाने के बाद गृह विभाग द्वारा प्रशिक्षण पर रोक लगा दी गई है। जबकि होम गार्ड जैसी महत्वपूर्ण सेवा राज्य की आंतरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है।
विधायक अभिषेक आनंद ने गृह मंत्री से आग्रह किया है कि बेगूसराय जिले के चयनित होम गार्ड अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ कराने के लिए संबंधित विभाग और प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएं, ताकि राज्य को समय पर उनकी सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।

