Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों की सरगर्मियां भी तेज होती जा रही हैं। जहां एक ओर पार्टियां अपने समीकरण सेट करने में जुटी हैं, वहीं टिकट की तलाश में नेताओं की जुगाड़बाज़ी भी चरम पर है। लेकिन इस बार बेगूसराय में एक बिल्कुल नया और चौंकाने वाला ट्रेंड देखने को मिल रहा है और वो है- “नामी और युवा डॉक्टरों की राजनीति में एंट्री।”
सूत्रों के अनुसार, जिले के लगभग एक दर्जन डॉक्टर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट चुके हैं और विभिन्न राजनीतिक दलों से टिकट पाने की कवायद में सक्रिय हैं। हालांकि, इन डॉक्टरों की पहली पसंद बनकर उभर रही है प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी….
जनसुराज से गहराते संबंध : हाल ही में बेगूसराय शहर में आयोजित प्रशांत किशोर के एक कार्यक्रम में चिकित्सक वर्ग ने आयोजक की अहम भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि कई डॉक्टर न केवल जनसुराज के विचारों से प्रभावित हैं, बल्कि चुनावी मैदान में उतरने के लिए पार्टी से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ डॉक्टर तो पहले ही आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल भी हो चुके हैं।
किन विधानसभा क्षेत्रों से हैं संभावित उम्मीदवार? डॉक्टरों की चुनावी सक्रियता मटिहानी, चेरिया बरियारपुर, बखरी, बेगूसराय और बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक देखी जा रही है। चर्चाओं के अनुसार, निम्नलिखित चिकित्सक चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं:
- डॉ. रंजन चौधरी – मटिहानी (जनसुराज)
- डॉ. राहुल कुमार – चेरिया बरियारपुर (जनसुराज)
- डॉ. मृत्युंजय चौधरी – चेरिया बरियारपुर (जनसुराज)
- डॉ. प्रवीण कुमार – चेरिया बरियारपुर (JDU संभावित)
- डॉ. संजय कुमार – बखरी (जनसुराज/भाजपा)
- डॉ. निशांत रंजन – बेगूसराय (जनसुराज/भाजपा)
- डॉ. ए.के. राय – बछवाड़ा (जनसुराज)
राजनीति में बदलाव की चाह या नया प्लेटफॉर्म? इन डॉक्टरों का राजनीति में आना सिर्फ व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि वे खुद को “बदलाव का वाहक” भी मानते हैं। जनसुराज जैसी वैकल्पिक राजनीतिक सोच उन्हें अपनी ओर खींच रही है, वहीं कुछ डॉक्टर पारंपरिक दलों जैसे भाजपा और जदयू से भी टिकट मांग रहे हैं।
डॉक्टरों की इस राजनीतिक सक्रियता ने बेगूसराय की चुनावी सियासत में नया मोड़ ला दिया है। सवाल यह है कि क्या जनता इन “डॉक्टर नेताओं” को अपना प्रतिनिधि चुनेगी? और क्या ये चिकित्सक सच में “सिस्टम की सर्जरी” कर पाएंगे?
The Begusarai इस विषय पर लगातार नजर बनाए हुए है। जुड़ें रहिए हमारे साथ – बेगूसराय की हर चुनावी हलचल के लिए।