The liquor was being transported from Jharkhand to Begusarai.

नए साल से पहले तेल टैंकर में छिपाकर झारखंड से Begusarai लाई जा रही थी 25 लाख की शराब

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बीते दिनों बेगूसराय पुलिस द्वारा साढ़े तीन करोड़ रुपये की स्मैक बरामदगी के बाद अब शराब तस्करी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। नए साल से पहले शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं और पुलिस-प्रशासन को चकमा देने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।

इसी कड़ी में बिहार-झारखंड बॉर्डर पर स्थित जमुई जिले में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंडियन ऑयल के तेल टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर के पास की गई। तस्करों ने टैंकर के अंदर विशेष तहखाना बनाकर शराब छिपा रखी थी, जिसे बरौनी के बाजार में नए साल की मांग को देखते हुए खपाने की योजना थी।

उत्पाद विभाग ने इस कार्रवाई में वैशाली जिले के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि बरामद की गई अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि तस्कर पुलिस की नजरों से बचने के लिए टैंकर पर अलग-अलग नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे और शहर में प्रवेश करते ही नंबर बदल देते थे।

उत्पाद अधीक्षक ने यह भी जानकारी दी कि झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है और कई स्थानों पर नाकेबंदी की गई है। नए साल से पहले अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now