Liquor mafia attacked police team in Begusarai.

बेगूसराय में बवाल : शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, दोनों ओर से हुई गोलीबारी

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय में शुक्रवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में तीन महिला सिपाही समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर और गोलीबारी की, वहीं कई सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला डीह गांव का है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री और सेवन किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गांव पहुंची थी। बताया जाता है कि जैसे ही पुलिस छापेमारी शुरू करने लगी, ग्रामीणों ने अचानक उन पर हमला कर दिया।

हमले के दौरान पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने आत्मरक्षा में चार राउंड फायरिंग की। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस और BSF के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बिना कारण लोगों को पकड़कर ले जाने और मारपीट करने लगी, जिसके विरोध में भीड़ उग्र हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि हमला पूरी तरह से योजनाबद्ध था और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now