Begusarai News

बेगूसराय बना अपहरण गिरोह का अड्डा! नदी किनारे से छात्र बरामद, 5 गिरफ्तार

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : समस्तीपुर के दलसिंहसराय से अपहृत युवक को बेगूसराय से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। दरअसल, मंगलवार की देर शाम दलसिंहसराय काली चौक स्थित एक लाइब्रेरी से विकास झा नामक युवक का अपहरण कर लिया गया था। बदमाश एक कार से आए और युवक को जबरन उठा ले गए। अपहरणकर्ताओं ने युवक के भाई प्रशांत कुमार के मोबाइल से ही 16 लाख की फिरौती की मांग की थी।

शिकायत दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन हुआ। पुलिस ने तकनीकी जांच और दबिश के बाद युवक को बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित समसीपुर नदी किनारे से सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस ने मौके से अपहरण कांड में शामिल 5 बदमाशों को भी धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर वार्ड-12 निवासी अर्जुन राय के पुत्र अरविंद कुमार इसके अलावा राजीव कुमार, शक्ति कुमार, बिट्टू कुमार और पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रुपये के लेन-देन को लेकर इस अपहरण की साजिश रची गई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now