बेगूसराय के बछवाड़ा में 20 मार्च को कवि सम्मेलन में देशभर के कवि करेंगे शिरकत…

आगमी 20 मार्च को राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से होली के अवसर पर बेगूसराय के बछवाड़ा स्थित लोहिया मैदान में संध्या 6:00 बजे से होली मिलन सह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय ने दी है।

उन्होंने बताया कि 2024 होली के अवसर पर यहां 2020 से ही हर साल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस बार 2024 में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में उप्र के लखनऊ से श्रृंगार रस के कवि स्वयं श्रीवास्तव, बनारस से दमदार बनारसी, दिल्ली से संजीव मुकेश, छत्तीसगढ़ से हास्य कवि हीरामणि वैष्णव, बनारस से प्रशांत बजरंगी, हाजीपुर से नागेंद्र मणि, समस्तीपुर जिले से शेफालिका झा, जनपद के कवि प्रफुल्ल मिश्रा व केशव प्रभाकर अपनी प्रस्तुति से हास्य रस का जलवा बिखेरेंगे।

इसके साथ ही इस सम्मेलन में स्थानीय कवि भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। अपनी प्रस्तुती से समां चांधेगे। आयोजक ने क्षेत्र के सभी लोगो से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कवि सम्मेलन में भाग की अपील की है।