BEGUSARAI JOB CAMP : अगर आप भी बेरोजगार हैं और प्राइवेट जॉब की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं तो, यह खबर आपको खुश कर देगी. वैसे तो बिहार में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा लगातार अलग-अलग जिलों में जॉब कैंप आयोजित कर प्राइवेट क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को जॉब मुहैया कराया जा रहा है. इसी कड़ी में बेगूसराय में भी श्रम संसाधन विभाग के द्वारा बैंकिंग सेक्टर में युवाओं को जॉब प्रदान करने के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2024 के अंत और नया साल 2025 से पहले यानी 27 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक जिला नियोजनालय, बेगूसराय में जॉब कैंप का आयोजन होना है. यह जॉब कैंप Bharat Finance Inclusion Limited के द्वारा संगम मैनेजर के पद पर किया जाएगा. इस जॉब कैंप में संगम मैनेजर के करीब 100 पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा. सबसे अच्छी बात ये है की चयनित युवाओं को बेगूसराय में ही काम करने का मौका मिलेगा.
अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो बस 10th पास होना चहिए. आयु-सीमा 18-32 साल तक होना चहिए. जबकि, मंथली सैलरी के रूप में ₹13,725 तक दिया जायेगा. इसके आलावा इंसेंटिव भी दिया जाएगा. साथ ही मेडिकल इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी. अगर आप भी इक्छुक है तो अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक लेकर पहुंच जाइए….