Begusarai News : बेगूसराय में शनिवार की रात बदमाशों ने जेडीयू नेता एवं उपमुखिया के पति को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना उस समय हुई जब जेडीयू नेता खेत से लौट रहे थे। पूरा मामला मंसूरचक थाना क्षेत्र के जमालदीपुर गांव का है। जेडीयू नेता की पहचान जमालदीपुर गांव निवासी शिव शंकर महतो के 34 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, समसा मकदमपुर पीडब्ल्यूडी सड़क पर बगीचे के पास घात लगाए बैठे हमलावर ने पीछे से गोली चलाई और फरार हो गया। खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे गिरे बबलू को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया और आनन-फानन में उन्हें मंसूरचक अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों ने फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
घटनास्थल पर मंसूरचक थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय दल-बल के साथ पहुंचे और जांच की। मौके से पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है। बबलू महतो ने अपने बयान में बताया कि बकाया रुपये के लेन-देन को लेकर गांव की अनीता देवी, सावित्री देवी और उत्तर प्रदेश निवासी रामगोपाल भारद्वाज के साथ विवाद चल रहा था। गत 16 अगस्त को भी बकाया मांगने को लेकर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की नौबत आ गई थी। इसी विवाद को लेकर शनिवार की रात रामगोपाल भारद्वाज ने गोली चलाई।
घायल बबलू महतो ने बताया कि आरोपी पक्ष पर उनका 1 लाख 33 हजार रुपये बकाया है। इसी रुपये की मांग को लेकर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने मामले में नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बेगूसराय न्यायालय भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।