चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के जिला सचिव संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा से मुलाकात की। इस मुलाकात में चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की चुनावी रणनीति और स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
खोई हुई सीट वापस पाने की तैयारी में जदयू
जदयू जिला सचिव संजय सिंह ने बताया कि चेरिया बरियारपुर सीट फिलहाल विपक्षी दल राजद के पास है, लेकिन इससे पहले यह सीट जदयू के खाते में थी। पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट जदयू के हाथ से निकल गई थी। अब जदयू इस सीट को फिर से जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है। संजय सिंह के अनुसार – “एनडीए गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और कार्यकर्ता बूथ स्तर तक चुनावी मैदान में सक्रिय हो चुके हैं।”
बूथ कमेटी तैयार, कार्यकर्ता मैदान में
संजय सिंह ने जानकारी दी कि बूथ कमेटियों का गठन किया जा चुका है और सभी पंचायतों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर पूरा हो चुका है। जदयू का दावा है कि गांव-गांव तक चुनावी नेटवर्क तैयार है और इस बार संगठनात्मक मजबूती के बल पर जीत हासिल की जाएगी।
स्थानीय मुद्दों पर भी फोकस
इस मुलाकात में सिर्फ चुनावी रणनीति ही नहीं, बल्कि चेरिया बरियारपुर के स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
जिला सचिव ने प्रदेश अध्यक्ष को हरसाईंन में बन रहे चेक डैम, काबर झील, किसानों और मछुआरों की समस्याओं से अवगत कराया। जदयू का दावा है कि वह विकास और जनहित के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।
जदयू का दावा – फिर लहराएगा परचम
जदयू नेताओं का कहना है कि इस बार पूरी मुस्तैदी से चुनाव लड़ा जाएगा और चेरिया बरियारपुर में जदयू फिर से अपना परचम लहराएगी।